13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में अफवाह से फिर बिगड़ा माहौल, फोरी गांव में दो समुदाय के युवकों में मारपीट, पुलिस कर रही कैंप

सिसई घटना के बाद गुमला प्रखंड के फोरी गांव में भी गुरुवार को दो समुदाय के युवकों में मारपीट हुई है. दो समुदाय के दो युवकों के बीच मारपीट के बाद यहां भी तनाव बढ़ गया. परंतु पुलिस की सक्रियता से मामला शांत हुआ है. प्रशासन व पुलिस गांव में कैंप कर रही है. बताया जा रहा है कि फोरी कटियाटोली में सरहुल पर्व का बासी था. लोग खा पी रहे थे. उसी दौरान फोरी गांव का मोजिद खान कटियाटोली गांव पहुंच गया. लोगों ने उसे गांव में नहीं आने को कहा. लेकिन वह नहीं माना.

दुर्जय पासवान

गुमला : सिसई घटना के बाद गुमला प्रखंड के फोरी गांव में भी गुरुवार को दो समुदाय के युवकों में मारपीट हुई है. दो समुदाय के दो युवकों के बीच मारपीट के बाद यहां भी तनाव बढ़ गया. परंतु पुलिस की सक्रियता से मामला शांत हुआ है. प्रशासन व पुलिस गांव में कैंप कर रही है. बताया जा रहा है कि फोरी कटियाटोली में सरहुल पर्व का बासी था. लोग खा पी रहे थे. उसी दौरान फोरी गांव का मोजिद खान कटियाटोली गांव पहुंच गया. लोगों ने उसे गांव में नहीं आने को कहा. लेकिन वह नहीं माना.

Also Read: Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: हिंदपीढ़ी से पकड़े गये 18 जमातियों पर FIR दर्ज, वीजा रद्द कर किया जायेगा ब्लैक लिस्टेड

इसपर बात बढ़ गयी. मोजिद खान और सयला उरांव के बीच मारपीट हो गयी. इसमें मोजिद घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सयला उरांव को भी चोट लगी है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन गांव पहुंची. गुमला प्रशासन व थाना प्रभारी शंकर ठाकुर पुलिस बल के साथ गांव में कैंप कर रहे हैं.

थाना प्रभारी ने कहा है कि शराब पीने को लेकर मारपीट की घटना घटी है. पुलिस ने मामला को नियंत्रित रखा है. एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि मारपीट की घटना हुई है. विवाद ज्यादा न बढ़े. इसके लिए पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

खोरा गांव के लोग हरवे हथियार लेकर घर से निकले

गुमला शहर से सटे खोरा पंचायत के खोरा, पतराटोली व बम्हनी गांव में गुरुवार की रात 9 बजे अनजान लोगों के घुसने की अफवाह उड़ी. इसके बाद ग्रामीण हरवे हथियार के साथ निकल गये. ग्रामीणों के अनुसार अनजान लोग खोरा गांव में घूम रहे थे. जब ग्रामीणों ने अनजान लोगों को दौड़ाया तो वे भागते हुए पतराटोली की और आ गये. इधर पतराटोली के लोग भी हरवे हथियार के साथ निकले तो सभी अनजान लोग बरिसा पहाड़ की ओर भागने लगे.

गांव के लोग मिलकर बरिसा पहाड़ में अनजान युवकों को ढूंढते नजर आये. परंतु कोई नहीं मिला. इधर जैसे ही गुमला पुलिस को इसकी सूचना मिली. पुलिस गांव पहुंची. पुलिस मामले की जांच पड़ताल की. लेकिन अनजान युवक घूम रहे थे. वह कौन था. कुछ पता नहीं चला. क्योंकि सिर्फ उन युवकों को लोगों ने दूर से देखा है. नजदीक से किसी ने नहीं देखा. जबकि पुलिस का कहना है यह अफवाह है. अफवाह के कारण ही लोग इधर उधर दौड़ते रहे. पुलिस लोगों को शांत कराकर घर भेजी है.

पुलिस नहीं पहुंचती तो युवकों की हत्या हो जाती

गुमला के टोटो से गुरुवार को दो युवकों को संदेह में पकड़ा गया है. संदेह के आधार पर गांव वालों ने युवकों को पकड़कर पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया है. एसपी अंजनी झा खुद टोटो पहुंचे. युवक कौन हैं और लॉक डाउन में क्यों घूम रहे थे. पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने संदिग्ध स्थिति में युवकों को पकड़ा. ग्रामीणों को लगा कि ये लोग कोरोना वायरस फैला रहे हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने पकड़ लिया.

अगर समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो दोनों युवकों की हत्या हो जाती. क्योंकि ग्रामीणों ने इन्हें हरवे हथियार के साथ घेर लिया था. परंतु किसी ने पुलिस को फोन कर दिया और पुलिस तुरंत पहुंचकर युवकों को ग्रमीणों के चंगुल से मुक्त कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें