14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते हैं स्काउट व गाइड : फादर फ्लोरेंस

संत इग्नासियुस हाइस्कूल गुमला में प्रथम सोपान शिविर सह दीक्षा समारोह संपन्न

गुमला.

संत इग्नासियुस हाइस्कूल गुमला में प्रथम सोपान शिविर सह दीक्षा समारोह हुआ. समारोह में 30 पुराने स्काउट व गाइड ने प्रथम सोपान ग्रहण किया. वहीं 61 नये स्काउट व गाइड ने दीक्षा ग्रहण किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि स्कूल के रेक्टर एवं पूर्व प्रधानाध्यापक फादर फ्लोरेंस कुजूर व विशिष्ट अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार गोप ने समारोह का शुभारंभ किया. मौके पर फादर फ्लोरेंस कुजूर ने सभी स्काउट व गाइडों को सेवा भावना से कार्य करने व मानवता व आध्यात्मिकता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि भारत स्काउट व गाइड का मतलब सेवा है. इसकी सदस्यता ग्रहण करने वाले नि:स्वार्थ भाव से समाज व लोगों की सेवा व मदद करते हैं. विशिष्ट अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार गोप ने स्काउट व गाइड बच्चों को भारत स्काउट व गाइड की महत्ता बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया. साथ ही यातायात के नियमों व सड़क सुरक्षा, हिट एंड रन व गुड समेरिटन के बारे में जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि गुड समेरिटन के तहत मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने के उद्देश्य से गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाने में वाले नेक व्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए 2000 रुपये नगद के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है. हिट एंड रन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना में मृत्यु पर दो लाख रुपये व गंभीर रूप से घायल होने पर पीड़ित को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है. स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर मनोहर खोया ने स्कूल में स्काउट व गाइड समेत अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. समारोह के बाद जिला परिवहन विभाग के सहयोग से स्काउट व गाइड एवं हाइस्कूल व इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता रैली निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होकर गुजरा. इस दौरान विद्यार्थियों ने आमजनों को यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की. मौके पर भारत स्काउट व गाइड के जिला सचिव राजेश कुमार राय, रोड सेफ्टी मैनेजर प्रभाष कुमार, मोटरयान निरीक्षक रॉबिन सिंह, प्रशिक्षु निरीक्षक प्रदीप तिर्की आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें