गुमला, दुर्जय पासवान : नौ फरवरी को शहीद तेलंगा खड़िया की जयंती है. देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ने व जमींदारी प्रथा के खिलाफ आवाज उठाने वाले वीर शहीद तेलंगा खड़िया के वंशज गरीबी व बेरोजगारी में दूसरे राज्य पलायन कर गये हैं. अभी एक माह पहले शहीद के 20 वंशज काम करने के लिए गोवा, मुंबई और बिहार चले गये हैं. ये लोग होटल में वेटर, कपड़ा दुकान, पत्थर चीरने व ईंट भटठा में ईंट बनाने का काम कर रहे हैं. शहीद के गांव के अन्य दो दर्जन से अधिक युवक-युवती भी पलायन कर गये हैं.
सिसई प्रखंड के नागफेनी में तेलंगा खड़िया के रहते हैं 16 परिवार
गुमला से 25 किलोमीटर दूर सिसई प्रखंड के नागफेनी घाघरा गांव में शहीद तेलंगा खड़िया के 16 परिवार रहते हैं. इस गांव में रोजगार का कोई साधन नहीं है. विकास की योजनाएं ठप है. गरीबी में लोग जी रहे हैं. घर का कोई सदस्य बीमार होने पर इलाज कराने के लिए खेती योग्य जमीन गिरवी रखनी पड़ती है. इसलिए शहीद के वंशज पैसा कमाने के लिए दूसरे राज्य चले गये. अधिकांश युवक-युवती पढ़ने-लिखने वाले हैं. कॉलेज और स्कूल की पढ़ाई छोड़कर मजदूरी करने गये हैं.
शहीद के परपोता की जमीन गिरवी
शहीद के परपोता स्व जोगिया खड़िया के पुत्र विकास खड़िया आइटीआई करने के बाद मजदूरी करने के लिए मुंबई चला गया. जानकारी के मुताबिक वह अपने माता पिता द्वारा गिरवी रखी गयी डेढ़ एकड़ जमीन को मुक्त कराने के लिए पैसा कमाने गया है. वंशजों ने बताया कि वर्ष 2023 में जोगिया खड़िया और उसकी पत्नी पुनी खड़ियाइन जब जीवित थे तो इन लोगों ने अपनी बीमारी के इलाज कराने के लिए डेढ़ एकड़ जमीन गिरवी रखी थी.
गुमला की हर छोटी बड़ी खबरें यहां पढ़ें
प्रशासन ने तेलंगा खड़िया के विकास खड़िया को नहीं दिया रोजगार
जमीन गिरवी रखने के बाद इलाज हुआ. लेकिन, कुछ माह के अंतराल में दोनों पति पत्नी की मौत हो गयी. इसके बाद प्रशासन ने स्व जोगिया के बेटे विकास खड़िया को आइटीआई कराया. लेकिन, गिरवी जमीन मुक्त नहीं हो सका. आइटीआइ करने के बाद प्रशासन ने विकास खड़िया को रोजगार नहीं दिया. इसलिए वह पैसा कमाने मुंबई चला गया.
क्या कहते हैं तेलंगा खड़िया के वंशज
गांव में सरना, खड़िया और उरांव मसना घेराबंदी, सोलर जलमीनार, डीप बोरिंग, शहीद के वंशजों की पहचान के लिए पहचान पत्र बने. प्रतिमा स्थल जहां नौ फरवरी को मेला लगता है, वहां पर सुंदरीकरण और पेयजल की व्यवस्था हो.
संतोष खड़िया, वंशज
मैं शहीद तेलंगा खड़िया का वंशज हूं. मेरे बड़े भाई जोगिया खड़िया और भाभी पुनी खड़ियाइन की बीमार के कारण दो साल पहले निधन हो गया. जमीन गिरवी है. मेरा भतीजा, मेरे दो बेटे सहित गांव के 20 से 25 लोग पलायन कर गये.
किनू खड़िया, परपोता
Also Read: Jharkhand News: धनबाद के मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में लगी आग, मची अफरी तफरी