16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलाशय व नहर हैं, पर सिंचाई के लिए नहीं मिलता पानी

कृषक प्रक्षेत्र पाठशाला में किसानों ने बतायी गांव की प्रमुख समस्याएं

गुमला

. सामाजिक संस्था मयूरी ट्रस्ट गुमला ने सोमवार को गुमला प्रखंड की फोरी पंचायत अंतर्गत धुर्वाटोली गांव में कृषक प्रक्षेत्र पाठशाला लगायी. पाठशाला में ग्रामीणों ने गांव की मुख्य समस्याओं से ट्रस्ट को अवगत कराया. किसान विद्यासागर खेस ने बताया कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या सिंचाई है, जो क्षेत्र में बीते कई वर्षों से व्याप्त है. क्षेत्र में कतरी जलाशय के साथ नहर भी है, परंतु फसलों में पानी सिंचाई के लिए नहर से पानी की सप्लाई नहीं की जाती है. साथ ही दक्षिणी कोयल नदी के माध्यम से भी कोई लघु उद्योग सिंचाई योजना कारगर नहीं है. ऐसी स्थिति में सिंचाई सुविधा नहीं होने से क्षेत्र की जनता सिर्फ बरसाती पानी पर ही निर्भर रहते हैं. किसानों ने कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन से अनुरोध किया कि क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मुहैया करायी जाये, ताकि किसान कृषि कार्य अच्छे ढंग से कर सके. कार्यक्रम में मयूरी ट्रस्ट के सचिव चैताली सेन गुप्ता ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को कृषि संबंधित जानकारियां दी. साथ ही औषधि व फूल बागवानी के माध्यम से आर्थिक उन्नति करने के लिए प्रेरित किया. ट्रस्ट के निदेशक बसंत कुमार गुप्ता ने कहा कि ट्रस्ट समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है. ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, अर्थव्यवस्था आदि के क्षेत्र में विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर आरती कुमारी, अंजली कुमारी, नेहा कुमारी, मुस्कान कुमारी, अनिशा कुमारी, सुलेखा देवी, अनीता देवी, प्रभा कुमारी, मेनका देवी, चौठी देवी, बंधन देवी, महावीर उरांव, बुधराम उरांव, सुरेंद्र उरांव, करमा उरांव, वीरेंद्र उरांव, सुमेश्वर उरांव, विनोद उरांव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें