गुमला.
गुमला जिला अंतर्गत सिसई, गुमला, बिशुनपुर विस क्षेत्र में 13 नवंबर को वोटिंग कराने के लिए सोमवार को 57 बूथों के मजिस्ट्रेट, पी-ओ व पी-वन को बूथों के लिए रवाना किया गया. इसमें 24 अति संवेदनशील व दूरस्थ बूथों के 54 मजिस्ट्रेट, पी-ओ व पी-वन को हेलीकॉप्टर से भेजा गया. हेलीकॉप्टर में सेना के जवानों के संरक्षण में सभी मजिस्ट्रेट व मतदान पदाधिकारियों को अति संवेदनशील व दूरस्थ बूथ तुईमुपाठ, हाड़ुप, जवाल, विमरला, हेदमी में तक पहुंचाया गया. ज्ञात हो कि उपरोक्त गांव जिले के अति उग्रवाद प्रभावित इलाके रहे हैं. वहीं शेष दूरस्थ बूथों के मजिस्ट्रेट व मतदान पदाधिकारियों को बसों के माध्यम से उनके बूथों तक पहुंचाया गया. इससे पूर्व सभी मतदान पदाधिकारियों ने चंदाली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज डिस्पैच सेंटर से वोटिंग कराने के लिए इवीएम, वीवीपैट मशीन समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण सामग्रियां प्राप्त की और सेंटर परिसर में ही बैठ कर सभी सामग्रियों का मिलान किया. हेलीकॉप्टर से जाने वाले मजिस्ट्रेट व मतदान पदाधिकारियों को बसों के माध्यम से पुग्गू एरोड्राम ले जाया गया, जहां से सभी मजिस्ट्रेट व मतदान पदाधिकारियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से छह बार में उनके संबंधित क्लस्टर तक पहुंचाया गया. इससे पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी ने डिस्पैच सेंटर में सभी मतदान पदाधिकारियों का उत्साह बढ़ाया. साथ ही मतदान दिवस के दिन समय से पहले बूथ पर पहुंच कर वोटिंग के लिए सभी आवश्यक तैयारियों पूरी कर लेने तथा समय पर वोटिंग शुरू कराने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है