12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से बिजली बिल जमा करने के लिए लगेंगे शिविर

बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाकर कनेक्शन काटी जायेगी.

बरकट्ठा.

बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाकर कनेक्शन काटी जायेगी. कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने बताया कि पांच हजार रुपये से ज्यादा बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करना अनिवार्य है. बरकट्ठा और चलकुशा के शिविर में आकर बकाया राशि जमा करें. शिविर के बाद अभियान चलाकर बिजली कनेक्शन काट दी जायेगी. 23 जुलाई को झुरझुरी व बेड़ोकला पंचायत भवन, 24 को जमसोती चौक व मनैया पंचायत भवन, 25 को तुर्कबाद पैक्स कार्यालय व कपका पंचायत भवन, 26 को गंगपांचो स्कूल, रागडीह मस्जिद व पलमा हनुमान मंदिर, 27 को तुइयो व सुदन पंचायत भवन, 28 को शिलाडीह पंचायत भवन व चौबे दुर्गा मंदिर, 29 को चेचकप्पी व खरगु पंचायत भवन, 30 को गोरहर चौक, चलकुशा पावर हाउस व सलैयडीह विद्यालय और 31 जुलाई को अलगडीहा पंचायत भवन में शिविर लगेगा. बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पावर सब स्टेशन में प्रत्येक दिन उपभोक्ता बिजली बिल जमा कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें