हजारीबाग.
गायत्री शक्तिपीठ में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सक्रिय भूमिका निभाने वाले परिजनों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह परीक्षा जिले के लगभग 30 विद्यालयों में आयोजित थी. गायत्री शक्तिपीठ के परिवार्जक केदार विश्वकर्मा ने परिजनों को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधे. अखिल विश्व गायत्री परिवार के नरेंद्र विद्यार्थी ने कहा कि परीक्षा में जिले के हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. गायत्री शक्तिपीठ के संस्थापक सह मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी डूंगरमल जैन ने सभी लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मंच का संचालन शिवानंद पांडे ने किया. सम्मान समारोह को सफल बनाने में ब्रज कुमार विश्वकर्मा, मनोज सागर राणा, चंद्रकांत सिंह, अरुण कुमार, बिहारी पासवान, नवल किशोर सिंह, बृजेंद्र साहू, डेगलाल महतो, सच्चिदानंद, राजेंद्र विश्वकर्मा का अहम योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है