18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैली से लौट रहे एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत, तीन रांची रेफर

तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

केरेडारी. हजारीबाग-टंडवा मुख्य पथ में केरेडारी थाना क्षेत्र के सिकरी ओपी अंतर्गत गरीकलां पुल के पास शनिवार काे अपराह्न करीब 3.30 बजे दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान फुसरी गांव निवासी शंकर गंझू के रूप में गयी गयी. घायलों को रांची रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि केरेडारी थाना क्षेत्र के देवरिया खुर्द गांव निवासी 55 वर्षीय महादेव राम अपने दामाद कृष्णा राम और नाती के साथ छठ पूजा मना कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. वहीं एक अन्य बाइक से मनातू पंचायत के फुसरी गांव निवासी 20 वर्षीय कमलेश कुमार (पिता किटा गंझू) और शंकर गंझू (पिता चेतलाल गंझू) बड़कागांव से कांग्रेस पार्टी की आयोजित रैली से लौट रहे थे. इसी बीच गरीकलां पुल के समीप दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. इस टक्कर में सभी लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल शंकर गंझू की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी, जबकि गंभीर रूप घायल तीन लोगों को रांची रेफर कर दिया गया.

ब्राउन शुगर के साथ पांच युवक गिरफ्तार

हजारीबाग. ब्राउन शुगर के साथ पांच युवकों को सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुड़िया में बंद ब्राउन शुगर बरामद किया गया. बताया गया कि स्पेशल ब्रांच के पुलिस अधिकारी ने इन युवकों की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद सदर पुलिस ने छापामारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पकड़े गये युवकों के पास से कितना ब्राउन शुगर बरामद हुुआ, इसकी जानकारी पुलिस ने नहीं दी. पुलिस इन सभी युवकों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें