पदमा.
कन्या मध्य विद्यालय पदमा में शिक्षकों के गायब रहने की खबर छपने पर जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण रंजन विद्यालय पहुंचे. उन्होंने प्रभारी शिक्षिका से शिक्षकों के क्लास नहीं लेने का कारण पूछते हुए फटकार लगाया. उन्होंने क्लास के बच्चों से भी पूछा कि विद्यालय में पढ़ाई होती है कि नहीं और क्या-क्या परेशानी है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी किशोर कुमार से इस मामले में प्रभारी शिक्षिका से स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षकों की अनुपस्थिति, क्लास नहीं लेने के बीस सूत्री अध्यक्ष संजय यादव और अभिभावकों के आरोप पर साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण मांगा है. ज्ञात हो कि 23 जुलाई को बीस सूत्री अध्यक्ष संजय यादव ने विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कक्षा एक को छोड़कर बाकी किसी भी कक्षा में शिक्षक उपस्थित नहीं थे. शिक्षक सरकारी काम का बहाना बनाकर गायब थे. इसके बाद डीइओ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पदमा पहुंचे. वहां छात्रों से जानकारी ली. इस दौरान पानी की समस्या और चहारदीवारी के ऊपर लोहे की जाली लगाने की समस्या का जल्द निराकरण करने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है