12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 सालों बाद भाजपा के गढ़ बरकट्ठा में अमित यादव ने लहराया परचम

भाजपा जीत के साथ अपनी पटरी पर लौट आयी है.

बरकट्ठा. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में 10 वर्ष बाद भाजपा जीत के साथ अपनी पटरी पर लौट आयी है. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता था, लेकिन पिछले दो बार से उसे यहां जीत नसीब नहीं हो रही थी. जानकारी हो कि इसके पूर्व वर्ष 2019 में अमित कुमार यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की थी. हालांकि उसके बाद वे बीजेपी को अपना नैतिक समर्थन देते रहे थे. जबकि वर्ष 2014 विधानसभा चुनाव में बरकट्ठा से झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी रहे जानकी प्रसाद यादव ने जीत हासिल की थी. जानकी यादव जीत हासिल करने के बाद बीजेपी में शामिल हो गये थे. इस बार जनता ने भाजपा प्रत्याशी अमित यादव को 82221 हजार वोट देकर उन्हें विजय बनाया. हालांकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रहे झामुमो प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव को 78561 हजार मत प्राप्त हुए. 3660 मत के अंतर से वे चुनाव हार गये. बताते चलें कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी से जुड़े रहे कुमकुम देवी, बटेश्वर मेहता, सुरेंद्र प्रसाद मोदी तथा अनूप कुमार टिकट नहीं मिलने के कारण अन्य पार्टी एवं निर्दलीय चुनाव लड़ा. मतदान के बाद ऐसी चर्चा हो रही थी कि ये चारों बागी नेता बीजेपी को शिकस्त दिलायेंगे, लेकिन जनता जनार्दन का जनादेश ऐसा रहा जिसमें बीजेपी ने यहां चुनाव में जीत हासिल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें