16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्थव की गायिकी का दीवाना हुआ पूरा देश

सोनी टीवी पर प्रसारित सुपर स्टार सिंगर सीजन थ्री का ग्रैंड फिनाले जीत कर अथर्व ने हजारीबाग का मान बढ़ाया है.

सुपर स्टार सिंगर सीजन थ्री का खिताब जीतकर अर्थव ने बढ़ाया हजारीबाग का मान

हजारीबाग.

सोनी टीवी पर प्रसारित सुपर स्टार सिंगर सीजन थ्री का ग्रैंड फिनाले जीत कर अथर्व ने हजारीबाग का मान बढ़ाया है. पूरे देश ने अथर्व की गायिकी का लोहा माना है. जिले के लोग इस कालाकार के जीत पर खुशी मनाकर गर्व महसूस कर रहे हैं. अथर्व के हजारीबाग झील रोड स्थित घर में भी देत रात तक जश्न मनाया गया. जिले के लोग इस कालाकार का आने का इंतजार कर रहे हैं. अथर्व के पिता सत्येंद्र कुमार बख्शी ने बताया कि हमलोग दो महीने के अंदर हजारीबाग आएंगे. उन्होंने कहा कि हजारीबाग के लोग अथर्व के प्रदर्शन को सपोर्ट किया. मेरा परिवार हजारीबाग के लोगों का प्यार कभी भूल नहीं पायेगा. उन्होंने कहा कि अथर्व के साथ सोनी टीवी का दो साल का एकरारनामा है. सोनी टीवी के साथ बातचीत कर हजारीबाग में भी उसका एक कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास करेंगे. श्री बख्शी ने बताया कि सोनी टीवी सुपर स्टार सिंगर सीजन थ्री के विनर बनने के बाद अब वह पढ़ाई और म्यूजिक पर ध्यान दे रहा है.

अथर्व के चाचा सहित तीन लोग ग्रैंड फिनाले शो देखने गए थे :

अथर्व के बड़े चाचा संजय किशोर बख्शी, आनंद शर्मा और मिथलेश कुमार सुपर स्टार सिंगर सीजन थ्री के ग्रैंड फिनाले शो देखने मुंबई गए थे. उसके चाचा ने बताया कि अथर्व का परफोरमेंस देखकर हमलोग मंत्रमुग्ध हो गए थे. जैसे ही अथर्व के जीत का एलान किया गया जश्न मनना शुरू हो गया. हमलोग रात के 4.30 बजे तक जश्न मनाते रहे.

अथर्व का परिचय :

अथर्व हजारीबाग नूरा झील रोड में रहता है. अथर्व के पिता सत्येंद्र बख्शी और मां पूर्वा बख्शी है. प्राथमिक शिक्षा हजारीबाग से हुई है. अब तक जी टीवी के शो स्वर्ण स्वर भारत भजन 2022 में टाॅप-8, सारेगामापा 2023 में टाॅप-5 में रहा था. हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने जी टीवी के शो स्वर्ण स्वर भारत भजन में बेहतर प्रदर्शन करने पर अथर्व को सम्मानित किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें