27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को ऋण देकर उनका हौसला बढ़ाना जरूरी : प्रबंधक

बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा में शनिवार को बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस सह ग्राहक सम्मेलन कार्यक्रम हुआ.

बीओआई मुख्य शाखा में ग्राहक सम्मेलन

हजारीबाग.

बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा में शनिवार को बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस सह ग्राहक सम्मेलन कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि आंचलिक प्रबंधक नरेंद्र कुमार समेत अतिथियों को पौधा भेंटकर किया गया. आंचलिक प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने कहा कि बैंक का राष्ट्रीयकरण समय की आवश्यकता थी. आज भी इसके लाभ बैंक के साथ इसके साथ जुड़े लाभुकों को मिल रहा है. उन्होंने बैंकों के राष्ट्रीयकरण के महत्व को और इसकी आवश्यकता को सामने रखा. किसानों को ऋण देकर उनका हौसला बढ़ाया. छोटे व्यापारियों को भी व्यावसाय के लिए ऋण उपलब्ध करा रही है बैंक. आंचलिक प्रबंधक ने इस मौके पर तीन पेंशन लोन 10.40 लाख, एक एजुकेशन लोन गुरु स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड चार लाख रूपया, मुद्रा लोन चार लाख रूपया, होम लोन 10 लाख तथा कृषि क्षेत्र में 50 लाख और सूक्ष्म व लघु उद्योग में 150 लाख रुपये का ऋण का स्वीकृत किया गया. शाखा प्रबंधक विमल कांत झा ने बैंक ऑफ इंडिया हजारीबाग शाखा के उपलब्धियों को सामने रखा. कहा कि समाज के निचले स्तर तक के लोगों, छोटे व्यवसायों, पेंशनर्स, विद्यार्थियों को भी ऋण देने में बैंक हमेशा से अग्रणी रहा है. मौके पर नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, वृंदा प्रसाद, दिलीप कुमार गुप्ता, अमीनुल्ला, शैलेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार चौधरी, आशीष चक्रवर्ती, रमेश प्रसाद, काली राम मुर्मू, शमीम आलम, आरती कुमारी, अनीता मार्डी, अनिल कुमार, तान्या कुमारी, विवेक राज, वरुण लाल, पवन कुमार, संजू कुमारी, अदीब हसन, मनसा सिद्दकी, अरुण कुमार, नूतन आईंद, लोकेश गिरि, धर्मनाथ, आलोक कुमार, राजेश तिग्गा समेत बैंक के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें