हजारीबाग : लॉक डाउन के बाद सदर विधायक मनीष जायसवाल पूरे परिवार के साथ घर पर फूड पैकेट तैयार कर रहे हैं. रविवार को पत्नी निशा जायसवाल, मां विद्या जायसवाल, पिता बीके जायसवाल, पुत्र करन जायसवाल, बहू अवंतिका जायसवाल, पुत्री रिया जायसवाल समेत परिवार के सभी सदस्य दिनभर फूड पैकेट निर्माण में जुटे रहे. विधायक श्री जायसवाल ने बताया कि जब तक कोरोना से देश जंग लड़ रहा है तब तक हमारी गरीबी और भुखमरी से जंग जारी रहेगी. हम अपने स्तर से करीब 50 हजार जरूरतमंदों को फूड पैकेट बांटेंगे.
इस पैकेट में चावल, दाल, साबुन, नमक, चना सहित अन्य सामग्री होगा. विधायक श्री जायसवाल ने बताया कि हजारीबाग में किसी भी गरीब को खाने की दिक्कत नहीं होगी. हम अपने कार्यालय में पके हुए भोजन बनाने की व्यवस्था भी कर रहे हैं. विधायक कार्यालय परिसर में नमो आहार केंद्र अधिष्ठापन कर शहर व आसपास के बुजुर्ग, बीमार, असहाय, मजदूर, दैनिक कामकर एवं अन्य जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था होगी.