21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फंस गई झारखंड की नीलम देवी, साइबर क्रिमिनल को बासमती देवी ने ऐसे किया फेल

Cyber Crime News Jharkhand: झारखंड के हजारीबाग जिले के एक गांव की महिला के जरिए उसके पति को साइबर क्रिमिनल ने अपना शिकार बनाया. दूसरी महिला को भी अपना शिकार बनाने वाला था, लेकिन बासमती देवी ने कैसे साइबर अपराधी फेल किया, पढ़ें यह रिपोर्ट.

Cyber Crime News|टाटीझरिया (हजारीबाग), सोनू पांडेय : नीलम देवी के पति के खाते से 14,000 रुपए उड़ाने वाले साइबर अपराधियों को उस वक्त निराशा हाथ लगी, जब बासमती देवी ने उनकी चाल भांप ली. हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड के होलंग गांव निवासी सुरेंद्र कुमार महतो पिता बिशुन महतो का फोन पे नंबर लेकर साईबर अपराधियों ने उसके अकाउंट से 14 हजार रुपए निकाल लिए. इस घटना के बाद साइबर क्रिमिनल्स ने एक और महिला को अपना शिकार बनाना चाहा, लेकिन तब तक उसे नीलम देवी के साथ हुई घटना की जानकारी मिल चुकी थी. वह पूरी तरह से सतर्क हो गई और साइबर अपराधियों ने जब उससे फोन-पे नंबर मांगा, तो उसने इससे साफ इंकार कर दिया. इस तरह उसने खुद को साइबर ठगी से बचा लिया.

साइबर अपराधी मोबाइल नंबर 7070142834 से कर रहा है फोन

इसके पहले शुक्रवार की शाम 5 बजे नीलम देवी के पति के खाते से 14000 रुपए साइबर क्रिमिनल्स ने उड़ा लिए. नीलम देवी ने बताया कि शुक्रवार को शाम में उनके मोबाईल पर फोन नंबर 7070142834 से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि आपके पति का नाम सुरेंद्र महतो है. आपके घर एक फरवरी को लड़की का जन्म हुआ है. उसका नाम स्नेहा कुमारी है. आंगनबाड़ी की तरफ से 1500 रुपए आए हैं.

मांगा फोन-पे या गूगल-पे का नंबर

नीलम देवी ने जवाब दिया- रुपए आये हैं, तो बैंक अकाउंट में आ जाएंगे. उधर से फोन करने वाले ने कहा कि आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं. आप फोन-पे नंबर या फिर गूगल पे नंबर दीजिए. पैसा उसी में चला जाएगा. नीलम देवी ने अपने पति का फोन-पे नंबर 9653211582 उसे दे दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

1 रुपया अकाउंट में भेजकर उड़ा लिए 14000 रुपए

साइबर अपराधियों ने नीलम देवी के पति सुरेंद्र को फोन किया. यही बात उससे भी कही. अपराधी ने पहले एक रुपया सुरेंद्र के अकाउंट में भेजा. सुरेंद्र ने 1 रुपया अकाउंट में आने की बात कही, तो साइबर क्रिमिनल्स ने उससे ओटीपी मांगा और ओके दबाने के लिए कहा. सुरेंद्र ने जैसे ही ओके किया, उसके खाते से 14 हजार रुपए कट गए. पैसे कटने के बाद उसे अहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है.

सुरेंद्र कुमार ने साइबर क्राइम की शिकायत 1930 पर की

सुरेंद्र कुमार महतो ने साइबर क्राइम की शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की. वह उत्तर प्रदेश में पोकलेन ऑपरेटर है. अभी भी वहीं काम कर रहा है. नीलम देवी के पति सुरेंद्र कुमार महतो के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ाये जाने की साइबर क्राइम की इस घटना के बारे में पूरे गांव को पता चल गया.

हजारीबाग की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बासमती देवी ने दिखाई समझदारी, साइबर क्रिमिनल हुआ फेल

अगले दिन शनिवार को होलंग गांव की ही बासमती देवी को भी उसी नंबर से फोन आया. उससे भी फोन-पे या गूगल-पे का नंबर बताने को कहा गया. बासमती देवी ने फोन करने वाले के इरादे को भांप लिया और फोन-पे या गूगल-पे नंबर देने से मना कर दिया. उसके देवर को भी फोन करके प्रलोभन दिया गया, लेकिन एक दिन पहले हुई ठगी से सभी सजग हो गए. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. भुक्तभोगियों ने साईबर अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें

LPG Cylinder Price Today: रांची, धनबाद समेत झारखंड के 10 बड़े शहरों में आज एलपीजी सिलेंडर की क्या है कीमत?

News of fraud in Home Guard Recruitment : हजारीबाग में फर्जी तरीके से बहाल हुए होमगार्ड, तीन अफसरों पर केस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें