चरही.
लगातार 36 घंटे से हो रही बारिश से चरही, चुरचू सहित प्रखंडवासी घर में दुबके हुए हैं. वहीं, लगभग 18 घंटे से बिजली बाधित है. बिजली नहीं होने के कारण आम लोग परेशान हैं. बारिश से चरही एनएच-33 मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो गया है. वाहनों के आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण चरही बाजारटांड़ में सोमवार बाजारहाट में भीड़ बहुत कम रही. चरही बाजारटांड़ एनएच-33 मुख्य सड़क का पानी निकासी के लिए नाली नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में तेज बारिश से एनएच-33 में पानी का जमाव हो जाता है. इससे आम लोगों के आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी. किसी ने संज्ञान नहीं लिया. चरही मुखिया संझली मुर्मू ने जिला प्रशासन से चरही बाजारटांड़ एनएच से पानी निकासी के लिए नाली बनाने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है