बड़कागांव.
पीपल नदी, बादम बाबूपारा नदी, पंडरिया चोरका नदी में पुल नहीं बनने से बरसात में लोग बाजार और प्रखंड मुख्यालय से कट गये हैं. तीन दिनों की बारिश में इन नदियों में जल स्तर बढ़ गया है. इस कारण ईद मिलादुन्नबी, विश्वकर्मा पूजा को लेकर खरीदारी करने नहीं निकल पाये. यह समस्या लोगों को हर बरसात में झेलनी पड़ती है. बादम की मुखिया सुनीता देवी और पूर्व मुखिया दीपक दास ने कहा कि बादमाही नदी व गोंदलपुरा नदी में पुल बन गया है, लेकिन बादम से बाबूपारा नदी में पुल नहीं बना है. इससे 12 गांव के लोगों को परेशानी हुई. स्कूल, कॉलेज, अस्पताल तक जाने में मुसीबत का सामना करना पड़ा. पीपल नदी में जल स्तर बढ़ जाने से चंदनपुर, तेलिया तरी, लंगातु, सिंदुवारी, सोनबरसा आदि गांवों के लोगों को बाजार तक पहुंचने में परेशानी हुई. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि हमारे प्रयास से कई नदियों में पुल बन गया है और बन रहा है. पंडरिया नदी में पुल बनाने के लिए विभाग को रिपोर्ट भेजी गयी है. बरसात के बाद जैसे नदी में पानी कम होगा पुल अवश्य बनेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है