आश्वासन, खराब स्ट्रीट लाइट जल्द बनेगी, कूड़े-कचरे एक सप्ताह में होंगे साफ
हजारीबाग.
शहर में सफाई व्यवस्था सुधारने को लेकर अटल विचार मंच के संस्थापक सह पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने बुधवार को नगर आयुक्त से मुलाकात की. उन्होंने नगर आयुक्त से एक सप्ताह के अंदर शहर के सभी मार्गों में सफाई कराने की मांग की. शहर में खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करने को भी कहा है. नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि शहर के सभी मार्गों, वार्डों की साफ-सफाई शीघ्र कर ली जायेगी. खराब स्ट्रीट लाइट भी बनायी जायेगी. सफाई कार्य के लिए सफाई कर्मियों की टीम को गठित कर अपने-अपने वार्डों में सफाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि निगम कर्मियों की हड़ताल पर जाने से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जायेगा. मौके पर प्रो सुरेंद्र सिन्हा, विपिन कुमार सिन्हा, प्रफुल्ल कुमार, रोहित कुमार, कमरुल अंसारी, प्रियम्बदा, श्वेता सिन्हा, उमा पाठक, आलोक टोप्पो, श्रीकांत सिंह, तलत सब्बीर, विनोद कुमार बिगन, जुबेर अहमद, रणजीत सिंह, संजय सिंह, राज कुमार साहू समेत कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है