16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में अपराधियों का उत्पात, पहले टाइकून कंपनी के कर्मियों को दी धमकी फिर ग्रेडर मशीन और हाइवा में लगी दी आग

शुक्रवार की देर रात 8 से 10 हथियारबंद टाइकून कंपनी के वर्क शॉप में पहुंचे. इसके बाद हथियार लहराते हुए 4 राउंड फायरिंग कर वहां मौजूद लोगों को जान से मारने की धमकी दी.

अरूण यादव, हजारीबाग : हजारीबाग जिला के केरेडारी थाना क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी चट्टीबरियातू कोल परियोजना में अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. ये वारदात उस वक्त हुई जब टाइकून कंपनी ओबी हटाने का कार्य कर रही थी. ये घटना 26 जुलाई की रात 2.15 बजे की है. अपराधियों ने वहां काम कर रहे कर्मियों को पहले जान से मारने की धमकी दी उसके बाद कंपनी के वर्क शॉप में मौजूद ग्रेडर मशीन और वोल्वो हाइवा वाहन (एपी 26 टीएफ 6053) को आग लगा दिया. इस घटना में ग्रेडर मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गयी. जबकि वहां खड़ी वोल्वो हाइवा वाहन को ड्राइवरों ने जलने से बचा लिया.

हजारीबाग पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

घटना की सूचना मिलने के बाद हजारीबाग पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना की जिम्मेवारी बीकेएस तिवारी गिरोह के लोगों ने ली है. इसके साथ ही उन्होंने एक पर्चा छोड़ प्रबंधन को चेतावनी दी है. उस पर्चा में ट्रांसपोर्टरों और कंपनियों को संगठन से मिल कर काम करने की धमकी दी गयी है.

क्या है पूरा मामला

इस बाबत वहां पर कार्यरत लोगों से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात 8 से 10 हथियारबंद अपराधी सिविल ड्रेस में टाइकून कंपनी के वर्क शॉप में पहुंचे. इसके बाद हथियार लहराते हुए 4 राउंड फायरिंग कर वहां मौजूद लोगों को जान से मारने की धमकी दी. जाते जाते अपराधियों ने वहां खड़े वाहन में आग दी. सभी अपराधी पैदल ही वर्क शॉप में पहुंचे थे.

घटनास्थल से पर्चा बरामद

घटनास्थल से एक पर्चा भी बरामद हुआ है जिसमें बीकेएस तिवारी ग्रुप ने घटना की जिम्मेवारी ली है. उस पर्चे में विपिन पांडे नामक शख्स का उल्लेख किया गया है, साथ ही ऋतिक, त्रिवेणी सैनि, बीजीआर कंपनी को संगठन के साथ मिलकर चलने और एनटीपीसी के पांडू और चट्टीबरियातू के जनप्रतिनिधियों से कंपनी की दलाली बंद करने की चेतावनी दी गयी है. ऐसा न करने पर गोली मारने की धमकी दी गयी है. पुलिस उस पर्चे को जब्त कर मामले की छानबीन में जुटी है.

Also Read: ACB Trap: हजारीबाग से 40 हजार रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी और उसका सहयोगी अरेस्ट, एसीबी ने दबोचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें