17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hazaribagh Crime: पत्नी की हत्या के आरोपी हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार रांची से अरेस्ट, एक महीने से थे फरार

Hazaribagh Crime: हजारीबाग में एसडीओ रहते अशोक कुमार पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा था. घटना के बाद से वह करीब एक माह से फरार चल रहे थे. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित रिश्तेदार के घर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Hazaribagh Crime: हजारीबाग-पत्नी की हत्या के आरोपी हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार को रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद एसडीओ को पुलिस हजारीबाग सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत करेगी. आरोपी एसडीओ पिछले एक माह से फरार थे. एसडीओ की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट ने वारंट जारी किया था. इसी आधार पर हजारीबाग पुलिस ने तत्कालीन एसडीओ को गिरफ्तार किया है.

कैसे हुई गिरफ्तारी ?



हजारीबाग लोहसिंहना थाना प्रभारी संदीप कुमार मंडल ने बताया कि आरोपी अशोक कुमार की गिरफ्तारी को लेकर उनके परिवारवालों पर लगातार दबाव बनाये हुए थे. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी एसडीओ जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रिश्तेदार के घर छिपे हुए हैं. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार होटल बदल रहे थे. रविवार की शाम सात बजे सदर एसडीओ सड़क पर घूम रहे थे, इसी दौरान उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

लोकेशन छुपाने के लिए एक माह से मोबाइल से दूर थे



थाना प्रभारी ने बताया कि तत्कालीन एसडीओ पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए एक माह से मोबाइल से दूरी बना लिया था. जिसके कारण पुलिस को उनके एग्जैक्ट लोकेशन पता नहीं चल पा रहा था. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एसडीओ को उनके दोस्त और परिजन मदद कर रहे थे.

क्या है आरोप?

26 दिसंबर 2024 की सुबह झील परिसर स्थित एसडीओ अशोक कुमार के सरकारी आवास में उसकी पत्नी अनिता कुमारी गंभीर रूप से झुलस गयी थी. इलाज के लिए तत्काल उसे हजारीबाग के आरोग्यं अस्पताल ले जाया गया. वहां से अनिता कुमारी को बोकारो अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रांची रेफर कर दिया था. 28 दिसंबर की अलसुबह रांची स्थित देवकमल अस्पताल में अनिता कुमारी की मौत हो गयी .इस संबंध में मृतका के भाई राजकुमार गुप्ता ने लोहसिंघना थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें: Ramgarh Crime: रामगढ़-हजारीबाग बॉर्डर पर अपराधियों का तांडव,  कई ट्रैक्टरों को किया आग के हवाले, गोलीबारी से दहशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें