हजारीबाग.
खतियानी परिवार की बैठक हजारीबाग में हुई. अध्यक्षता मो हकीम ने की़ केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की गयी़ कहा गया कि केंद्र सरकार इडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर झारखंड में सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है़ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिहाई से खतियानी परिवार समेत झारखंड के लाेगों में हर्ष का माहाैल है़ बैठक में कोर्ट फी में की गयी वृद्धि पर नाराजगी जतायी़ वहीं राज्य सरकार से गरीब परिवारों के हित में काम करने की उम्मीद जतायी गयी़ कहा गया कि सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाये़ बैठक में सईद अहमद, बोधी साव, बाबू भाई विद्रोही, महेश विश्व कर्मा, बिंदू देवी, रीता देवी, मो साबिर, तनवीर अहमद, अजीत कुमार, शंभु ठाकुर, अनवर हुसैन, मो खलील, सुनीता कच्छप, सुबोध भगत, आशा देवी, विजय मिश्रा, बालेश्वर राम, प्रदीप मेहता, अमर कुमार, सुरेश महतो, मो सलीम, दुलारी देवी सहित अन्य मौजूद थे़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है