चयनित 40 सूचकांकों पर 100 प्रतिशत काम करना जरूरी : डीसी प्रतिनिधि, हजारीबाग नीति आयोग द्वारा चलाये जा रहे संपूर्णता अभियान शनिवार को कटकमदाग प्रखंड मुख्यालय में शुरू हुआ. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य पोषण, कृषि और सामाजिक विकास के छह सूचकांक चिह्नित है. कार्यक्रम की शुरुआत डीसी नैंसी सहाय ने की. उन्होंने कहा कि कटकमदाग एक आकांक्षी प्रखंड है और नीति आयोग के द्वारा चयनित 40 सूचकांकों पर 100 प्रतिशत काम करना है. उन्होंने सभी विभागों से कहा कि इस योजना के तहत हमें शत प्रतिशत अपने लक्ष्य की प्राप्ति सितंबर माह तक करना है. संपूर्णता अभियान में स्वास्थ्य के तीन मानकों पर कार्य करना है. इसमें प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करना, मधुमेह और हाइपरटेंशन की लक्षण जांच करना है. बाल विकास परियोजना के तहत सभी गर्भवती महिलाओं को सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन प्रदान करना है ताकि गर्भवती महिलाओं को और गर्भ में पल रहे बच्चे का पूर्ण विकास हो सके. डीसी ने कृषि के क्षेत्र में मृदा कार्ड बनाने का लक्ष्य तय करने काे कहा. इसके साथ-साथ जेएसएलपीएस द्वारा गठित स्वयं सहायता ग्रुप को रिवाल्विंग फंड देने की बात कही. बीडीओ एकता वर्मा ने कहा कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत आज से संपूर्णता अभियान की शुरुआत हुई है. हम सभी को मिलकर लक्ष्य को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि कटकमदाग को एस्पिरेशनल ब्लॉक से इंस्पिरेशनल ब्लॉक में बदलना है. कार्यक्रम में नीति आयोग द्वारा वृद्धा पेंशन कार्ड, 10 मनरेगा जॉब कार्ड, 26 स्कूली बच्चों को साइकिल दी गयी. मौके पर सीओ प्रशांत कुमार, प्रमुख विनीता कुमारी, नीति आयोग आकांक्षी प्रखंड फेलो पंकज कुमार, पीरामल फाउंडेशन से शुभम ताराचंद समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है