हजारीबाग.
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का राज्य स्तरीय सम्मेलन सात जुलाई को शहर के टाउन हॉल में होगा. इसमें क्षेत्र के संगठित व असंगठित दोनों केटेगरी के मजदूर, कल, कारखाना, कोलियरी, एनटीपीसी, सीसीएल एवं अन्य उद्योग धंधे से जुड़े रैयत, प्राभावित एवं विस्थापित के हक और अधिकार की समस्या पर चर्चा होगी. वहीं, इन विषयों पर समाधान को लेकर निर्णय होगा. प्रदेश प्रवक्ता सुरजीत नागवाला ने बताया हजारीबाग में सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाया जायेगा. सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेता पहुंचेंगे. सम्मेलन में बड़ी संख्या में बड़कागांव एवं केरेडारी एवं बरही क्षेत्र के रैयत भाग लेंगे. रैयत नेताओं के सामने अपनी समस्या रखेंगे. तैयारी में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस से जुड़े सालिक सुभानी, चंद्रशेखर मिश्रा, रामविलास सिंह एवं धीरज कुमार अन्य सभी नेता जुटे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है