हजारीबाग.
शहर के हॉली क्रॉस स्कूल में शनिवार को अग्निशमन विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने बच्चों को आग से बचने व आग लगने पर कैसे इस पर काबू पाया जाये, इसकी जानकारी दी. उन्होंने गैस सिलिंडर में लगी आग को कैसे बुझायें इसका डेमाे कर दिखाया. अधिकारियों ने बताया कि अभियान का मुख्य उददेश्य लोगों को आपातकालीन स्थिति में आग पर कैसे काबू पायें, इसके प्रति जागरूक करना है. उन्होंने सभी से सुलगती सिगरेट, बीड़ी आदि पीने के बाद सार्वजनिक स्थानों पर नहीं फेंकने की भी अपील की. प्राचार्या सिस्टर रिजा ने अभियान का नेतृत्व किया. बच्चों को बताया कि आग से बचाव जरूरी है. छोटी सी चिंगारी बड़ी घटना का कारण बन सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है