15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को समाज ने बहिष्कृत किया, थाना में आवेदन

दिगवार अंबादोहर गांव में एक महिला ने जाति से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद करने का मामला सामने आया है.

दारू.

दिगवार अंबादोहर गांव में एक महिला ने जाति से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में महिला जासो देवी पति महेश मरांडी ने थाना में आवेदन दिया है. इस आवेदन पर पुलिस जांच कर रही है. महिला ने बताया कि स्वजातियों द्वारा मेरे परिवार को बहिष्कृत कर दिया गया है. समाज के लोगों ने कुआं से पानी पीने तक की मनाही कर दी है. दुकानदार पीड़ित परिवार को राशन का सामान देते हैं तो उस पर 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया जायेगा. महिला ने बताया कि इस तरह के निर्णय से हमारा परिवार सहमा हुआ है. हमारे तीन बच्चे हैं. ऐसी स्थिति में गांव में कैसे रह सकते हैं. इस मामले को सुलझाने के लिए पंचायत में ले जाने का प्रयास किया, लेकिन समाज के लोग इस पर सहमत नहीं हुए. पिछले छह माह से प्रताड़ित किया जा रहा है. समाज के लोगों ने फरमान जारी किया है कि पीड़िता के घर कोई व्यक्ति जाते हैं और वह किसी के घर आती है तो उसे भी दंडित किया जायेगा. मेरे पति द्वारा कुछ दिन पहले गांव की दुकान से सामान खरीदने गये थे, उस समय भी समाज के कुछ लोगों ने मेरे पति के साथ धक्का मुक्की की थी. थाना प्रभारी सफीक खान ने बताया कि इस मामले को लेकर दो बार जांच की गयी है. महिला द्वारा लगाये गये आरोप निराधार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें