हजारीबाग.
जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में बुधवार को अंडर-14, अंडर-17, अंडर- 19 (बालक-बालिका) विद्यार्थियों ने योगासन, कुश्ती, वुशू ट्रायल, रेसलिंग, तीरंदाजी में भाग लिया. योगासन में अंडर-14 बालक में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस (अनाथ) आवासीय विद्यालय के सन्नी कुमार को प्रथम और इचाक मवि के जयदीप कुमार सिंह को द्वितीय स्थान मिला. बालिका वर्ग में केजीवीवी पदमा की क्रांति कुमारी विजेता बनीं. अंडर-17 बालक में तापेश्वर कुमार ने प्रथम, पीयूष कुमार ने द्वितीय व धीरज कुमार रावानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, बालिका वर्ग में अनुराधा कुमारी ने प्रथम व सोनम कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-19 बालक वर्ग में अरूण कुमार ने प्रथम, कुश कुमार यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. बालिका में नेहा कुमारी ने प्रथम, श्रेया वर्मा ने द्वितीय एवं रीतिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वुशू अंडर-17 बालिका में काजल कुमारी एवं यासोदा कुमारी (कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पदमा) का चयन राज्य स्तर हुआ है. कुश्ती अंडर-17 बालक में प्रियांशु कुमार राणा का चयन हुआ है, इसके अलावा बैडमिंटन आदि प्रतियोगिता के लिए बालक बालिका दोनों वर्ग से विद्यार्थियों का चयन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है