कटकमसांडी.
सांसद मनीष जायसवाल की ओर से आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग करिवासन और महिला वर्ग में कस्तूरबा विद्यालय की टीम विजेता बनी. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, जिप अध्यक्ष उमेश मेहता, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, भाजपा नेता शेफाली गुप्ता, जिला महामंत्री सुमन कुमार पप्पू, उपाध्यक्ष अंजली त्रिक्री, विधानसभा विस्तारक प्रधान बिसकंठ, किशोरी राणा शामिल हुए. मौके पर इस टूर्नामेंट में 64 टीम और महिला वर्ग में दो टीम ने भाग लिया. मंगलवार को कटकमसांडी स्टेडियम मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में पुरुष टीम में करिवासन ने कटकमसांडी को हरा कर व महिला टीम में कस्तूरबा बालिका विद्यालय, कटकमसांडी विजेता बनी. राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, भाजपा नेता शेफाली गुप्ता, जिप अध्यक्ष उमेश मेहता ने विजेता टीम को 30 हज़ार नगद व नमो ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 20 हज़ार का चेक व नमो ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. बालिका वर्ग के विजेता टीम को नमो ट्रॉफी व उपविजेता टीम को ट्रॉफी भेंट किया गया. मौके पर कटकमसांडी उप प्रमुख ममता देवी, किशोरी राणा, कैलाश यादव, प्रकाश कुशवाहा, मुनेश ठाकुर, अशोक राणा, लेखराज यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है