14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्थ वेलनेस सेंटर चरही को पीएचसी चरही में मर्ज करने का निर्देश

झारखंड अपर मुख्य सचिव आराधना पटनायक ने किया पीएचसी चरही का औचक निरीक्षण

चुरचू, हजारीबाग. झारखंड सरकार के अपर सचिव आराधना पटनायक ने शुक्रवार को चुरचू प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरही का औचक निरीक्षण किया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरही के आउट डोर, इन डोर, प्रसव, लेबर रूम, अस्पताल के रख-रखाव सहित स्वास्थ्य संबंधित कई समस्याओं का जायज़ा लिया. सचिव ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरही के अधीन हेल्थ वेलनेस सेंटर को मर्ज कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित करें. स्वास्थ्य केंद्र में लैब निरीक्षण, टीबी जांच को बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें. आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कैसे मुहैया हो, इस पर संबंधित अधिकारी, कर्मी विशेष ध्यान दें. इसके अलावा हेल्थ वेलनेस सेंटर बासाडीह का औचक निरीक्षण किया. मौके पर अपर सचिव अराधना पटनायक, सिविल सर्जन डॉ सरयू प्रसाद, डीआरसी सीएचओ डॉ कपिल मुनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चुरचू के डॉ अशोक राम, डीपीएम रवि शंकर, डॉ सबिता वर्मा, डॉ नाजिर आलम, दिवाकर अंबष्ठ, मैमूर सुल्तान, महेंद्र पाल, बीपीएम अमरकांत सिन्हा, एएनएम अंजू कुमारी, मनिका कुमारी, रेणु कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें