22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: दारू में रहने वाले चुनते हैं झारखंड के तीन विधायक, दो सांसदों के लिए भी करते हैं वोट

Jharkhand Election 2024: क्या आपने किसी ऐसे प्रखंड का नाम सुना है जहां के निवासी एक नहीं दो नहीं पूरे तीन विधायकों को चुनते हैं. यहीं नहीं, यहां के लोग दो सांसदों के लिए भी वोटिंग करते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं झारखंड के नौ पंचायत वाले इस अनोखे प्रखंड के बारे में.

Jharkhand Election 2024: दारू, देवनारायण- हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड की झारखंड राज्य में एक अलग पहचान है. नौ पंचायत वाले इस प्रखंड के मतदाता झारखंड विधानसभा चुनाव में तीन विधानसभा क्षेत्र के विधायक को वोट देते हैं. यहीं नहीं, यहां के लोग दो लोकसभा क्षेत्र के सांसद के लिए भी वोटिंग करते हैं. यहां के लोग हजारीबाग, बरकट्ठा और मांडू विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करते हैं. वहीं हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा चुनाव के लिए भी यहां के मतदाता वोट करते है.

दारू प्रखंड के नौ पंचायत में 56 मतदान केंद्र है. जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 42281 है. इसमें पुरुष मतदाता की संख्या 21398 और महिला मतदाताओं की संख्या 20888 है. इस बार प्रखंड के 1272 मतदाता पहली बार वोट करेंगे. इसमें पुरुष मतदाता की संख्या 658 और महिला मतदाता की संख्या 614 है. साल 2008 में दारू प्रखंड की स्थापना हुई थी. इसमें हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड से चार पंचायत है. जो जिनगा, रामदेव खरिका, हरली और दारू है. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के इचाक प्रखंड से तीन पंचायत मेढकुरी, कबलासी, पुणाय और मांडू विधानसभा क्षेत्र के चुरचू प्रखंड से एक पंचायत दिगवार को मिलाकर नौ पंचायत वाली दारू प्रखंड बनाया गया था.

दारू प्रखंड के तीन विधानसभा में मतदाता और मतदान केंद्र की संख्या

  • हजारीबाग सदर विधान सभा में 31 मतदान केंद्र हैं. जिसमें मतदाताओं की संख्या 24877. पुरुषों वोटरों की संख्या 12419 है और महिला मतदाताओं की संख्या 12458 है.
  • बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र की संख्या 21 है. यहां मतदाताओं की संख्या 14116 है. इनमें पुरुष वोटरों की संख्या 7317 और महिला मतदाताओं की संख्या 6799 है.
  • मांडू विधानसभा क्षेत्र में चार मतदान केंद्र हैं. मतदाता की संख्या यहां 3288 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1662 है वहीं, महिला वोटरों की संख्या 1626 है.

पुरुष से अधिक है महिला वोटरों की संख्या

दारू प्रखंड के हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं से अधिक महिला मतदाताओं की संख्या है. प्रखंड के कुल मतदाता की संख्या 42281 है. इसमें 24877 मतदाता हजारीबाग विधानसभा के लिए वोट करते हैं. इसमें पुरुष मतदाता की संख्या 12419 है जबकि इससे अधिक महिला मतदाताओं की संख्या 12458 है. इस विधानसभा के 472 मतदान केंद्र ग्रामीण सेवा केंद्र दारू पूर्वी भाग में सबसे अधिक मतदाता की संख्या 1238 है. सबसे कम मतदाता की संख्या 280 मतदान केंद्र 447 बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पुणाय टांड में है. विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला व प्रखंड प्रशासन ने दारू प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र पर तैयारी पूरी कर ली गई है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: बीजेपी पर बरसे खरगे, कहा- भाजपा झपटमारों की पार्टी, झारखंड से लूट रही कोयला और लोहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें