आठ मांगों पर कार्रवाई कर अस्पताल की व्यवस्था में लाएं सुधार : विधायक
प्रतिनिधि, पदमा
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग की व्यवस्था में सुधार और दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई के लिए लिखित पत्र विधायक उमाशंकर अकेला ने डीडीसी को सौंपा. विधायक ने आठ मांगों पर त्वरित कार्रवाई कर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने को कहा. उन्होंने सबसे पहले वर्षों से अस्पताल में पदस्थापित डाॅ एके सिंह जो बिना डीएस पद सृजन के डीएस बनकर बैठे हैं. उन्हें डीएस पद से हटाते हुए, उनके स्थानांतरण के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने को कहा. साथ ही दुर्व्यवहार करने वाले डाॅ मनोज कुमार भगत का भी स्थानांतरण की मांग की. मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टरों का रोस्टर अस्पताल के महत्वपूर्ण स्थानों में प्रकाशित करने, आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों का ड्रेस कोड सुनिश्चित करने, अस्पताल में पदस्थापित ऐसे डॉक्टरों की पहचान कर कार्रवाई हो जो अस्पताल नहीं आकर जिला से बाहर रहते हैं. मरीजों के आने वाले परिजनों के लिए शौचालय और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. विधायक के मांग पर डीडीसी प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि सबसे पहले दुर्व्यवहार करने वाले डाॅक्टर और दस सालों से पदस्थापित डाॅ एके सिंह पर त्वरित कार्रवाई होगी. स्वास्थ्य कर्मियों का ड्रेस कोड भी लागू किया जायेगा. रोस्टर प्रकाशित होती थी और आगे भी जारी रहेगा. शौचालय और पानी की कमी जहां भी होगी, वहां व्यवस्था करा दी जायेगी. इस दौरान अपर समाहर्ता संतोष सिंह, कांग्रेस नेता सुरजीत नागवाला, विधायक जिला प्रतिनिधि संजय यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है