बरकट्ठा.
सहायक-अध्यापक संघ संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई बरकट्ठा ने अपनी मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकाला. प्रखंड सचिव सुकर ठाकुर के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय से मशाल जुलूस निकाला गया. बहादुर ठाकुर ने राज्य सरकार से समान कार्य के लिए समान वेतन, बिहार राज्य के तर्ज पर अपना वादा याद दिलाया. कहा सरकार अगर हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है तो आठ जुलाई को मुख्यमंत्री और उपायुक्त के नाम संघ अपना मांग पत्र देंगे. इसके बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो 20 जुलाई से अनिश्चित कालीन मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा. मौके पर राजू साव, नारायण रविदास, राजन कुमार चौधरी, पवन पांडेय, श्याम किशोर पांडेय, राघवेंद्र लाल, मुंशी महतो, पंकज वर्णवाल, बालेश्वर सिंह, सुंदर तुरी, सुखदेव प्रसाद, घनश्याम सिंह, संजय मेहता, धनेश्वर साव, अनंत पांडेय, विवेक कुमार, सिकंदर प्रसाद, राजेंद्र गुप्ता, मुस्तकीम अंसारी, प्रकाश टुडू समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है