29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत तिब्बत का स्वाभाविक मित्र : महावीर

जैन भवन बड़ा बाजार में भारत तिब्बत मैत्री मंच द्वारा अहिंसा के पुजारी गौतम बुद्ध के शिष्य धर्मगुरु परम पावन दलाई लामा का जन्मोत्सव मनाया गया.

जैन भवन बड़ा बाजार में भारत तिब्बत मैत्री मंच ने मनाया दलाई लामा का जन्मोत्सव

हजारीबाग.

जैन भवन बड़ा बाजार में भारत तिब्बत मैत्री मंच द्वारा अहिंसा के पुजारी गौतम बुद्ध के शिष्य धर्मगुरु परम पावन दलाई लामा का जन्मोत्सव मनाया गया. अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने की. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा ने बताया कि भारत तिब्बत का स्वाभाविक मित्र है. हजारों वर्ष पूर्व से तिब्बत हमारा मित्र रहा है. नालंदा विश्वविद्यालय से तिब्बती प्रभावित रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गंगाधर दुबे ने बताया कि तिब्बत में चीन द्वारा खुले रूप से तिब्बतियों का शोषण दोहन कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिब्बत में तिब्बतियों को संरक्षण देने की आवश्यकता है. गुरुकुल के निदेशक जयप्रकाश जैन ने बताया कि चीन तिब्बत में अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं. वहां पर दलाई लामा का चित्र भी नहीं रख सकते. चीन उनकी संस्कृति को नष्ट कर रहा है. कार्यक्रम को हरीश श्रीवास्तव, अजीत चंद्रवंशी, शैलेश कुमार चंद्रवंशी, नंदकिशोर प्रसाद नंदू, छेदी ठाकुर, बटेश्वर प्रसाद मेहता, भैया अभिमन्यु प्रसाद ने संबोधित किया. इस अवसर पर अजीत गुप्ता, हंसराज लोहारा, मीरा मेहता, भोला भगत, वीरेंद्र भगत, दुर्गा राम चंद्रवंशी, अरविंद किशोर, रविंद्र लाल, हितेश रंजन, सरदार सतपाल सिंह, अरुण कुमार वर्मा, कृष्ण शर्मा, अशोक जैन, तरुण गुप्ता, मनोज जैन, संजय बिहारी, रविंद्र प्रसाद, रेणुका गुप्ता, विजय राम चंद्रवंशी, डॉक्टर भैया असीम, उमेश राणा सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव अजीत कुमार चंद्रवंशी ने किया. सभी उपस्थित लोगों ने परंपरा में दलाई लामा के लंबी उम्र की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें