दारू.
पुनाय पंचायत के बसरिया गांव में नौ दिवसीय सर्वकल्याण चंडी महायज्ञ सह ग्रामदेवी प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत शनिवार कलश यात्रा के साथ हुई. गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए. यज्ञमंडल से कलश उठाकर गोबराही नदी में वैदिक मंत्रोच्चारण से जल भरने का अनुष्ठान किया गया. उसके बाद कलश को यज्ञ मंडप पर लाकर स्थापित किया गया. महायज्ञ 29 जून से सात जुलाई तक चलेगा. मुख्य पुजारी रामकुमार महतो, रामेश्वर महतो, किशोरी महतो, श्रीमहतो सपत्नी शामिल है. यज्ञाचार्य गोपाल पांडेय अपने सहयोगियों के साथ वैदिक विधि-विधान से शुरूआत की. गांव में महायज्ञ को लेकर लोगों में अपार श्रद्धा हैं और भक्तिपूर्ण वातावरण है. पूजा को सफल बनाने को लेकर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष छोटन शर्मा, उदयनारायण महतो, विजय प्रसाद, अरविंद कुशवाहा, संतोष अग्रवाल, संजीत व मुकेश शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है