हजारीबाग रेलवे स्टेशन के समीप अंतर्राज्यीय बस अड्डा निर्माण के लिए चिह्नित स्थल खिरगांव डंपिंग यार्ड से कचरा हटाने के लिए प्लांट लगाया गया है. नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने प्लांट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि सिडनी में कचरा हटाकर खेल स्टेडियम बनाया गया है. इसी प्रकार खिरगांव डंपिंग यार्ड से कचरे को हटा कर अंतर्राज्यीय बस अड्डा का निर्माण किया जायेगा. इससे शहर की खूबसूरती बढ़ेगी. लोगों को अलग-अलग राज्यों में आवागमन करने में सुविधा मिलेगी. नगर आयुक्त ने संवेदक को छह माह के अंदर कचरा निस्तारण का निर्देश दिया.
नगर आयुक्त ने कहा कि लीगेसी वेस्ट मशीन से डंप कचरे का निस्तारण किया जायेगा. प्लास्टिक समेत अन्य वेस्टेज सामान को अलग कर उसका प्रबंधन किया जायेगा. हजारीबाग नगर निगम द्वारा लिगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए मशीन लगायी गयी है. इस मशीन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. इसे बायोरेमिडिशन ऑफ लिगेसी वेस्ट कहा जाता है.
इसमें कचरों को अलग-अलग कर निस्तारण का प्रावधान है. प्लास्टिक को सीमेंट कंपनी को भेजा जायेगा. मिट्टी से सॉयल फिलिंग का कार्य लिया जायेगा. नगर आयुक्त ने एजेंसी को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. प्रशिक्षु आइएएस सुलोचना मीणा, कार्यपालक अभियंता रमेश सिंह, सहायक अभियंता आनंद भूषण, सभी कनीय अभियंता व प्रधान सहायक निरंजन सिंह उपस्थित थे.
नगर निगम के अनुसार, खिरगांव डंपिंग यार्ड में करीब 1.44 लाख 332 मीट्रिक टन कचरा जमा है. डंपिंग यार्ड करीब आठ एकड़ क्षेत्रफल में फैला है. इसका सर्वे मार्च 2022 में किया गया था. कचरे के निस्तारण के लिए नगर निगम ने टेंडर निकाला था. चयनित एजेंसी को 8.83 करोड़ रुपये में कचरा निस्तारण की जिम्मेवारी मिली है. यानी 611 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से कचरे का निस्तारण किया जायेगा. एजेंसी ने कचरे के निस्तारण के लिए बायो रेमिडेशन लिगेसी वेस्ट प्लान लगाया है. इस प्लांट में प्रति घंटे 40 मीट्रिक टन कचरा निस्तारण करने की क्षमता है.