बरकट्ठा.
तुर्कबाद चौक स्थित सनराइज मॉडल पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. निदेशक सुरेश साव ने बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी के बारे में जानकारी दी. कहा कि यह त्योहार प्रत्येक वर्ष भादो महीना के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को पूरे भारत में मनाया जाता है. आज भारत की गौरवशाली संस्कृति को विदेशों में भी अपनाया जा रहा है. कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव विदेशों में भी मनाया जाता है. सहायक शिक्षक एस लाल चौधरी ने कृष्ण के बताये सुमार्ग पर चलने का संदेश दिया. धनुर्धर अर्जुन ने भी कृष्ण के मार्गदर्शन में ही महाभारत का युद्ध में जीत हासिल की थी. छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. छात्रा स्मृति कुमारी राधा के वेश में और विवेक कुमार कृष्ण के वेश धारण किया. मौके पर शिक्षक प्रवीण मोदी, चंद्रदेव प्रसाद, पिंटू साव, मुकेश साव, अर्जुन कुमार, अमित राय, बसंत मोदी, दृष्टि कुमारी, निकिता कुमारी, सरस्वती कुमारी, खुशबू देवी, गौरा देवी, रिंकू देवी समेत शिक्षक एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है