बड़कागांव. बड़कागांव-हजारीबाग मुख्य सड़क के बरवाडीह 13 माइल के पास शुक्रवार को एक हाइवा ने कोयला मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक 30 वर्षीय तौफीक अंसारी (पिता इसाक मियां) बड़कागांव के रुद्दी गांव का रहने वाला था. ग्रामीणों ने बताया कि तौफीक अंसारी शुक्रवार की सुबह 4.30 बजे बाइक से हजारीबाग कोयला बेचने जा रहा था. इसी दौरान 13 माइल के पास त्रिवेणी सैनिक कंपनी का एक हाइवा ने उसे धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही लोग जुट गये. परिजनों ने मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. करीब छह घंटे बाद त्रिवेणी सैनिक कंपनी के अधिकारियों और मृतक के परिजनों के बीच वार्ता हुई. वार्ता के बाद सड़क जाम हटाया गया. वार्ता में मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी एवं पांच लाख मुआवजा देने की सहमति बनी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. मृतक अपने पीछे पत्नी, एक बेटा एवं दो बेटी छोड़ गया. पूर्व विधायक निर्मला देवी, समाजसेवी विकास कुमार घटनास्थल पहुंच कर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. मौके पर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, एसआई आशीष भगत, जिप सदस्य सुनीता देवी, शमीम मियां, संदीप कुशवाहा, मुखिया वासुदेव यादव, सोनू इराकी, तकरीमुल्लाह खान, इलियास अंसारी, फयूम अंसारी, सुरेश चौधरी, विशेश्वर नाथ चौबे, पंकज कुमार, प्रभु राम, रवि राम सहित पुलिस सशस्त्र जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है