17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभावि में वर्तमान दौर में शंखनाथ विषयक पर व्याख्यान

खूबसूरत संघवाद से नये एवं शक्तिशाली भारत का निर्माण संभव : प्रो शशि

खूबसूरत संघवाद से नये एवं शक्तिशाली भारत का निर्माण संभव : प्रो शशि

हजारीबाग. भारत विविधता में एकता का देश है. कभी-कभी लगता है कि यह हमारी कमजोरी है, परंतु इसी से नये भारत को गढ़ने की शक्ति विद्यमान है. यह कार्य एक खूबसूरत संघवादी व्यवस्था की स्थापना से संभव है. ये बातें बिहार के हाजीपुर स्थित आरएन महाविद्यालय के प्रोफेसर शशि भूषण कुमार ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के राजनीतिशास्त्र विभाग में वर्तमान दौर में संघवाद विषयक व्याख्यान में कही. उन्होंने कहा कि संघवाद को भारत ने अमेरिका जैसे राष्ट्र से लिया है, लेकिन जब हम भारत के इतिहास की खोज करते हैं तो संघवादी व्यवस्था की जड़े हमें अपने देश में ही दिखाई देती है. उन्होंने कहा कि संघवाद में कोई किसी के अधीन नहीं होता है, सभी एक-दूसरे से सम्मान और श्रद्धा के सूत्र से जुड़े होते हैं. कुछ लोग एक भारत में एक मजबूत केंद्रीय सत्ता की वकालत करते हैं, जो किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं है. जरूरत है उसे सूक्ष्म संतुलन को खोज निकालने की, जिससे हमारी केंद्रीय सत्ता और राज्यों की सत्ता के बीच खूबसूरत समन्वय की स्थापना हो. यहीं से नये एवं आधुनिक भारत के निर्माण की यात्रा शुरू होगी. विभागाध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने कहा कि आने वाली दूर संघवाद की है. इसी सिद्धांत के आधार पर यूरोपीय संघ और अफ्रीकी संघ का गठन किया गया है, जिससे वहां के विकास को नयी ऊर्जा मिली है. कार्यक्रम में संत कोलंबा कॉलेज के राजनीतिशास्त्र अध्यक्ष डॉ अशोक राम, विभाग के शोधार्थी तथा तृतीय एवं प्रथम सत्र के विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें