28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा लोकसभा में इंडिया गठबंधन के पक्ष में लहर : विनोद

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी विनोद सिंह बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान चलाया.

चलकुशा.

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी विनोद सिंह बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. चलकुशा प्रखंड के चौबे, बरियौन, मस्केडीह गांव में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के पक्ष में लहर है. सांसद और मंत्री के पद पर अन्नपूर्णा देवी के कार्यों का हिसाब जनता मांग रही है. जनता के बीच इनके कार्यों को लेकर नाराजगी है. एक बार हमें मौका दीजिए, आपके दुःख-सुख का साथी रहूंगा. कोडरमा लोकसभा के विकास और बदलाव का संकल्प के साथ खड़ा हूं. मौके पर माले राज्य कमेटी सदस्य सह जिप सदस्य सविता सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी, धिरन सिंह, सुधीर कुमार, मुखिया कुमार अंशु, मुखिया प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह, समाजसेवी शशि सिंह, अजीत सिंह मौजूद थे.

संविधान और आरक्षण बचाने का चुनाव : दिगंबर

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह के समर्थन में इचाक प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चला. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के संयोजक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिगंबर कुमार मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को इचाक प्रखंड के बरवां, अलोंजा, मदनपुर व असिया में जनसंपर्क अभियान चलाया. दिगंबर कुमार मेहता ने कहा कि यह चुनाव संविधान, आरक्षण व लोकतंत्र बचाने का है. झामुमो नेता मनोहर राम ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर इडी ने झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जबरन जेल भेजवाकर प्रताड़ित किया है. मौके पर कृष्णा कुशवाहा, मनोज मेहता, दिगंबर मेहता, बैजनाथ मेहता, कैलाश मेहता, बीरबल मेहता, कुलदीप भुइयां, मनोज राम, अशोक ठाकुर, बीरबल मेहता, कैलाश राम, जागेश्वर मेहता, विजय मेहता, प्रयाग मेहता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें