16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवासियों ने क्वारेंटाइन सेंटर में मांगा खाना तो बीडीओ ने डांटकर भगा दिया घर, सेंटर में जड़ा ताला

क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासियों ने भोजन और सुविधा की मांग की तो बीडीओ साहब ने सभी प्रवासियों को घर भेज दिया. इसके बाद क्वारेंटाइन सेंटर के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. यह मामला हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड के इरगा पंचायत में राजकीय मध्य विद्यालय बड़वार इरगा का है. रविवार को सभी प्रवासी लोगों ने भोजन व सुविधा नहीं मिलने को लेकर एक वीडियो बनाया था, बाद में वह वीडियो वायरल हो गया.

दारू : क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासियों ने भोजन और सुविधा की मांग की तो बीडीओ साहब ने सभी प्रवासियों को घर भेज दिया. इसके बाद क्वारेंटाइन सेंटर के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. यह मामला हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड के इरगा पंचायत में राजकीय मध्य विद्यालय बड़वार इरगा का है. रविवार को सभी प्रवासी लोगों ने भोजन व सुविधा नहीं मिलने को लेकर एक वीडियो बनाया था, बाद में वह वीडियो वायरल हो गया.

Also Read: खुलेंगे झारखंड के हाइस्कूल, पर अभी पढ़ाई नहीं

वीडियो वायरल होते ही दारू बीडीओ रामरतन कुमार वर्णवाल, मुखिया त्रिलोकी यादव व दारू थाना पुलिस क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचे और सभी प्रवासियों को घर जाने के लिए बोल दिया. इस बीच प्रवासियों ने 14 दिनों तक क्वारेंटाइन सेंटर में रहने को तैयार रहने की बात कही, लेकिन सुविधाओं की मांग की. इसपर बीडीओ ने कहा कि तुमलोग अपने घर जाओ, हमारे पास कोई व्यवस्था नहीं है.

अधिकारियों ने फटकार लगाते हुए सभी मजदूरों को केंद्र से बाहर कर दिया. इस केंद्र में करीब 27 प्रवासी मजदूर थे. जो रेड जोन मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई समेत कई राज्यों से आए हुए थे. इस केंद्र में 12 मई से लोग रह रहे थे. इनमें किसी प्रवासी को आए हुए तीन दिन, तो किन्ही का 6 दिन हुआ था. प्रवासी अपने घर से खाना और सोने की व्यवस्था कर रह रहे थे.

जब उन्हें पता चला कि क्वारेंटाइन सेंटर में भोजन देने का प्रावधान है तभी उनलोगों ने भोजन की मांग की थी. प्रवासी कृष्णा राणा, सन्नी राणा, हरि राणा, दामोदर प्रसाद, बचन प्रसाद, विनोद साव,राजू मिर्धा, दीपक प्रसाद, राजू राणा, संदीप राणा सहित कई लोग इस क्वारेंटाइन सेंटर में थे. इन्होंने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर में भोजन व स्वास्थ जांच की मांग की तो केंद्र से बाहर कर दिया.

Also Read: झारखंड : JAP-6 का जवान कोरोना की चपेट में, जमशेदपुर में 3 नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि

मुखिया त्रिलोकी यादव ने कहा कि खाना बनाने वाला नहीं मिला जिसके कारण खाना नहीं दिया गया. बीडीओ साहब के आदेश पर सभी की स्क्रीनिंग कर घर भेज दिया गया. बीडीओ रामरतन वर्णवाल ने बताया कि यह क्वारेंटाइन सेंटर नहीं है, लोग स्वयं ही यहां रह रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें