हजारीबाग. हजारीबाग जिले के तीन विधायक प्रदीप प्रसाद, रौशनलाल चौधरी और निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने बुधवार को उपायुक्त से मुलाकात की. इस दौरान जिले में बढ़ रहे अपराध, विकास परियोजनाओं की प्रगति और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर चर्चा की. सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं काे उठाया. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को उन्नत बनाने का मुद्दा उठाया. बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा बड़कागांव क्षेत्र में सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी है. मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कहा कि मांडू क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने, कृषि के लिए सिंचाई योजनाओं को बेहतर बनाने और गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है