हजारीबाग-दारू. सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद के समर्थन में कटकमदाग और दारू प्रखंड जनसंपर्क अभियान चलाया. सदर प्रखंड के विष्णुपुरी, कदमा, सलगांवा, मेयातु, पकरार, सादमपुर, हाथामेढ़ी, कटकमदाग, बांका, बानादाग, पसई, मसरातु, कृष्णा नगर और दारू प्रखंड के पिपचो, सुलतानी, बड़वार, ईरगा, चिरूवां, दारू खरिका, बासोबार, पेटो, हरली सहित कई गांवों में जनसंपर्क कर लागों से समर्थन मांगा. सांसद ने कहा राष्ट्रवाद और विकास के लिए लोग भाजपा के साथ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनी, तो गोगो योजना के तहत सभी महिलाओं को 2100 रुपया प्रतिमाह, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, साल में दो अतिरिक्त गैस सिलेंडर, 2.87 लाख युवकों को सरकारी नौकारी, पांच लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने, वृद्धावस्था पेंशन एक हजार से बढ़ा कर 2500 रुपये करने, बेरोजगार युवकों को दो साल तक दो हजार रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा. मौके पर अजय कुमार साहू, इंद्र नारायण कुशवाहा, अरुण कुमार राणा, वीरेंद्र साहू, विमल गुप्ता, अशोक यादव, राजेश गुप्ता, मधु रानी, सतपाल सिंह, प्रभात रंजन, आलोक रंजन, धनंजय सिंह, महेश प्रसाद, गंगा साहू, सुमन कुमार, डॉ अमित कुमार, अरविंद कुमार सिकरवार, अशोक कुशवाहा, सीताराम प्रसाद, सुरेश प्रसाद, रामनारायण कुशवाहा, शत्रुंजय प्रसाद, संजीत कुमार वर्मा, चुरामन देव सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है