14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में आपसी विवाद में मारपीट, एक महिला की मौत, चार घायल, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

हजारीबाग जिले में आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें एक महिला की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हैं. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कटकमसांडी (हजारीबाग), उमाकांत शर्मा: झारखंड के हजारीबाग जिले के कटकमसांडी पेलावल ओपी क्षेत्र के रोमी अलगड़िहा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गए. इनमें एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका का नाम नसीमा बानो बताया जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि दीवार का प्लास्टर करने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई है.

क्या है मामला
मृतका की पुत्री तबस्सुम यास्मीन ने बताया कि घर के प्लास्टर को लेकर विवाद हुआ और मारपीट की घटना घटी है. पड़ोसी मुजाहिद और उसके परिवार जबरन उनकी जमीन पर खूंटा-डंडा गाड़कर प्लास्टर करना चाहते थे. इसका विरोध करने पर 31 मार्च की शाम अचानक 20-25 लोग घर में हरवे-हथियार से लैस होकर घुस गए और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के दौरान मां नसीमा बानो की मौत हो गयी. उन्होंने ने बताया कि हमलोग मूल रूप से इचाक गांव के रहनेवाले हैं. रोमी में 2015 में जमीन खरीदी. 2017 से घर बनाकर रह रहे हैं, जबकि विवादित पक्ष के लोग चतरा जिले के पथलगड़ा गांव के रहनेवाले हैं. वे भी 2015-16 से घर बनाकर रह रहे हैं. विवादित पक्ष के लोगों ने अपनी पूरी जमीन पर घर बना लिया और उनकी जमीन की ओर से प्लास्टर व अन्य काम करना चाहते थे और हमेशा विवाद किया करते थे. मना करने पर जानलेवा हमला कर दिया.

मारपीट में पांच लोग हुए थे घायल
घायलों में अब्दुल कादिर बक्स (60 वर्ष) पिता स्व मो जहूर, नसीमा बानो (55 वर्ष), पति अब्दुल कादिर बक्स, इनके दो पुत्र और एक पुत्री फिरदौश केशर (32 वर्ष), सरफराज केशर (28 वर्ष) व पुत्री तरन्नूम साहिन (30 वर्ष) शामिल है. इनमें इलाज के दौरान नसीमा बानो की मौत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गयी. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. शव को पेलावल ओपी पुलिस ने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

मृतका की पुत्री तबस्सुम ने इन पर मारपीट का लगाया आरोप
मुजाहिद, मुजाहिद की पत्नी, मुजाहिद के पुत्र डॉक्टर, डॉक्टर की पत्नी, गोल्डन, गोल्डन की पत्नी, मुजाहिद की तीन पुत्री, उनके दामाद, डॉक्टर का शाला, बबली अंसारी, सोनी खातून, गुड़िया खातून समेत 20-25 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.

हत्या व मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार
इस बाबत पेलावल ओपी प्रभारी साहिना परवीन ने बताया कि उतरी पेलावल अलगड़िहा गांव में दीवार के प्लास्टर को लेकर झगड़ा व मारपीट मामले में घायल नसीमा बानो की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. इस बाबत मृतका के पुत्र सरफ़राज़ केशर के बयान पर पेलावल ओपी में कटकमसांडी थाना कांड संख्या54/24 के तहत मारपीट व हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. इसमें दो आरोपी को पुलिस त्वरित करवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी में गोल्डेन और डॉक्टर का नाम शामिल है. पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार के लिए सघन छापामारी अभियान चला रही है. दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई होगी.

घटना के बाद गांव व परिवार के बीच पसरा मातम
रोमी अलगड़िहा और पैतृक गांव इचाक में नसीम बानो की मौत के बाद मातम पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें