टाटीझरिया. बरही विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी मनोज यादव ने साेमवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी निर्मल महतो ऊर्फ तिवारी महतो के समर्थन में टाटीझरिया के बडा डहरभंगा में जनसंपर्क अभियान चलाया. मनोज यादव ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. इस सरकार के शासन में लूट मची हुई है. आपलोगों के समर्थन से एनडीए सरकार राज्य में खुशहाली लायेगी. मौके पर मंडल अध्यक्ष कैलाशपति सिंह, संतोष मंडल, राजेश यादव, महादेव यादव, मिथिलेश पाठक, रवींद्र यादव, परमेश्वर प्रसाद यादव, हितेंद्र पटेल, विजय वर्मा, लालमोहन महतो, सहदेव यादव, लोकनाथ यादव, कृष्णा साव, जीतन यादव, गणेश गोप, अर्जुन यादव, तिलेश्वर यादव, नारायण यादव, बबली यादव, हीरा यादव, प्रमोद गुप्ता, बैजनाथ यादव, अजीत यादव, सीताराम महतो, रवि यादव, सुनील साव, संजीत यादव, जीतन यादव, प्रभु यादव समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.
एडिसन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
टाटीझरिया. एडिशन पब्लिक स्कूल टाटीझरिया में स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इसका शुभारंभ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिंहा, बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज, सीओ नीलु टुडु एवं प्रधानाध्यापक सुधा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. विद्यालय के बच्चों ने मानव शृंखला बनायी और जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में पदाधिकारियों ने कहा कि मतदान करना हम सब का पहला काम है. सभी त्योहार प्रत्येक वर्ष आता है, लेकिन मतदान पांच साल में आता है. मतदान के महत्व को भी बताया गया, ताकि बच्चे अपने माता-पिता व आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर सके. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक राजू यादव, रश्मि कुमारी, अर्पणा गोस्वामी, मुबारक अंसारी, चंदन विश्वकर्मा, आशीष राणा, राजेश कुमार, रेणु कुमारी, रिंकी कुमारी, शिवानी, पूनम कुमारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है