24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET Paper Leak : हजारीबाग में सीबीआई ने एक और को लिया हिरासत में, अपने साथ ले गई कागजात

नीट पेपर लीक में एक बार सीबीआई की टीम ने फिर से हजारीबाग में दबिश दी है. सीबीआई ने हजारीबाग से राजू नाम के युवक को हिरासत में लिया है.

NEET Paper Leak , हजारीबाग :  सूचना आ रही है कि नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने शहर के राजकुमार सिंह ‘राजू’ को सोमवार 15 जुलाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. सीबीआई की टीम ने मंगलवार को आरोपी के गेस्ट हाउस में जांच पड़ताल की और अपने साथ कुछ कागजात भी साथ ले गई है.

राज गेस्ट हाउस में सीबीआइ ने लगाया ताला,

नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआइ की टीम मंगलवार को एक बार फिर रामनगर स्थित राज गेस्ट हाउस में जांच पड़ताल के लिए पहुंची. सीबीआइ की तीन सदस्यीय टीम दिन के करीब 11.30 बजे एक सूमो वाहन से गेस्ट हाउस आयी थी. टीम के सदस्यों ने गेस्ट हाउस के अंदर जाकर जांच पड़ताल की. सीबीआई करीब तीन घंटे तक जांच पड़ताल के बाद गेस्ट हाउस से बाहर निकली. इसके बाद सीबीआई की टीम ने गेस्ट हाउस में ताला जड़ दिया. टीम के द्वारा गेस्ट हाउस के बाहर एक नोटिस भी चिपकाया गया है.

गेस्ट हाउस से कुछ कागजात अपने साथ ले गयी

सीबीआई ने गेस्ट हाउस से कुछ दस्तावेज जब्त कर अपने साथ ले गयी है. जानकारी के अनुसार हिरासत में लिये गये व्यक्ति राजू से पूछताछ डीवीसी गेस्ट हाउस में की जा रही है. पिछले तीन दिनों से सीबीआई की टीम नीट यूजी पेपर लीक मामले में हजारीबाग डीवीसी गेस्ट हाउस में रूककर जांच पड़ताल कर रही है.

हजारीबाग में सीबीआई ने पहले भी की थी गिरफ्तारी

बता दें कि 25 जून से सीबीआई की टीम लगातार हजारीबाग में जांच-पड़ताल कर रही है. नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और एक पत्रकार जमालुद्दीन को सीबीआइ गिरफ्तार कर पटना ले गयी थी. सीबीआई की टीम ने इसके बाद धनबाद से दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें धनबाद थाना के सरायढेला क्षेत्र से अमन सिंह और झरिया से बंटी सिंह को गिरफ्तार किया था. बंटी सिंह बिहार के जहानाबाद के रहने वाला था. इस मामले में देवघर से भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई इन सभी को हिरासत में लेकर अपने साथ पटना ले गई थी और वहीं पूछताछ कर रही है.

क्या है नीट-यूजी पेपर लीक मामला

नीट यूजी परीक्षा सरकारी और गैर-सरकारी में एमबीबीएस, बीडीएस एवं अन्य मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए एनटीए परीक्षा लेती है. इस बार यह नीट यूजी परीक्षा 5 मई को ली गई थी. रिजल्ट आने के बाद से ही यह परीक्षा पेपर लीक के सवालों के घेरे में है. झारखंड सहित बिहार, गुजरात और राजस्थान से पेपर लीक के तार जुड़े हैं.

Also Read : NEET Paper Leak : नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने धनबाद से एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Also Read : NEET UG पेपर लीक के तार हजारीबाग के बाद जमशेदपुर से भी जुड़े, यहां भी CBI को है खास शख्स की तलाश

.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें