हक की आवाज: एसीपी एवं एमएसीपी कटौती के पत्र को वापस लेने मांग हजारीबाग. झारखंड राज्य विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के विभावि प्रक्षेत्र ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय मुख्यालय के समक्ष बुधवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन किया. यह धरना प्रदर्शन विभावि शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के आह्वान पर किया गया है. प्रक्षेत्र अध्यक्ष संजीत पासवान ने बताया कि कर्मचारियों को एसीपी एवं एमएसीपी का लाभ विभावि आंतरिक मद से भुगतान करता आ रहा है. जबकि दिसंबर 2024 में विभावि ने इसमें कटौती करने का आदेश जारी किया है. यह आदेश जब तक विभावि वापस नहीं लेता है, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया गया है. बुधवार को आमरण अनशन पर बैठे संजीत पासवान एवं राजेश कुमार ने बताया कि दिनभर कोई भी पदाधिकारी धरना पर बैठे कर्मचारियों की सुध तक लेने नहीं आये. दिन भर विभावि मुख्यालय, विभावि के विभाग एवं कॉलेज में भी शिक्षकेतर कर्मचारियों ने कोई भी विभागीय कार्य नहीं किया. कर्मचारियों ने बताया कि सभी शिक्षकेतर कर्मचारी सामूहिक अवकाश में रह कर आंदोलन को मजबूती से लड़ने के लिए समर्थन एवं सहयोग दे रहे हैं. धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में विभावि मुख्यालय, विभावि विभाग एवं कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है