शहर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्कूल, कॉलेज के बच्चों को किया जागरूक
प्रतिनिधि, हजारीबाग
स्वच्छ भारत मिशन के दस वर्ष पूरा होने पर नगर निगम ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम 17 अप्रैल से दो अक्टूबर तक चलेगा. इसमें पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जायेंगे. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस कार्यक्रम में शहर के लोगों को भी जोड़ा जायेगा. एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण किया जायेगा. इस कार्यक्रम के तहत शहर में पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. निगम क्षेत्र के सभी स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता पर शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें सभी लोगों को सफाई के प्रति स्वयं को सजग रहने, प्रत्येक सप्ताह दो घंटे सफाई पर श्रमदान करने, शहर में अपने आसपास गंदगी न फैलाने और 100 व्यक्तियों तक सफाई की जागरूकता फैलाने की शपथ ली. नगर प्रबंधक राजीव रंजन, अर्पण इंदवार, लेमांशु ने बताया कि इस कार्यक्रम को गुरुवार को इस कार्यक्रम के तहत डीपीएस स्कूल, आनंदा स्कूल, विवेकानंद स्कूल, संत रोबर्ट बालक स्कूल में पर्यावरण और स्वच्छता पर बच्चों को जागरूक किया गया. साथ ही अपने-अपने घरों में सूखे और गीले कचरों काे अलग-अलग रखने की सलाह दी. घर में अवशिष्ट सामग्री से वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल में की गयी. शहर के पार्क, स्कूल, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थल, सरकारी कार्यालय के समीप सेल्फी प्वाइंट लगाकर अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत हजारीबाग निगम क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान में सभी शहरवासी, समाजसेवी, अन्य संस्थान से भी कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. सफाई मित्र और स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य जांच के साथ बीमा भी कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है