16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम में खास बना सावन का झूला

खंडेलवाल महिला संघ की ओर से रविवार को मुनका बगीचा के सभागार में सावन मिलन का आयोजन किया गया.

सावन मिलन में महिलाओं ने जमकर की मस्ती

खंडेलवाल महिला संघ का सावन मिलन समारोह

हजारीबाग.

खंडेलवाल महिला संघ की ओर से रविवार को मुनका बगीचा के सभागार में सावन मिलन का आयोजन किया गया. संघ की अध्यक्ष व सचिव ने समारोह का शुभारंभ किया. महिलाओं व बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. सास-बहू, मां-बेटी, देवरानी-जेठानी जैसी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को उपहार भेंट किया गया. समारोह स्थल पर सावन का झूला लगाया गया था, जो सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था. सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था, जहां सभी अपनी फोटो ले रहे थे. राजस्थानी गीत पर नृत्य किया. अध्यक्षता खंडेलवाल महिला संघ की अध्यक्ष रुना खंडेलवाल ने की. उन्होंने कहा कि सावन का महीना विशेष कर महिलाओं के लिए उत्सव का समय होता है. ऐसे कार्यक्रम उनके जीवन में खुशियों का संचार करता है. समारोह के आयोजन में सरिता खंडेलवाल, खंडेलवाल महिला संघ की संरक्षक उषा कुलवाल, सह संरक्षक इंदु दुसाध,अध्यक्ष रुना खंडेलवाल, उपाध्यक्ष चंद्रकला ढो़करिया, सचिव रूपा वैद्य, सह सचिव विनीता पवन रावत, रचना दुसाध, कोषाध्यक्ष नितिका दुसाध, सह कोषाध्यक्ष राखी दुसाध सहित अन्य की भूमिका सरहनीय रही. मंच संचालन राखी खंडेलवाल ने किया. यह जानकारी खंडेलवाल वैश्य पंचायत के मीडिया प्रभारी रितेश खंडेलवाल ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें