बरही.
सनराइज एकेडमी बरही के निदेशक सुरेश प्रसाद के बयान पर बरही थाना में 16 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें सुजीत कुमार, शिव कुमार केसरी, सूरज कुमार केसरी, रोहित कुमार केसरी, अमित कुमार केसरी, पवन कुमार केसरी, दीपक कुमार केसरी, दीपू कुमार केसरी, शिवम कुमार केसरी, रमेश प्रसाद केसरी, शिवम प्रसाद केसरी, गौतम कुमार, पवन केसरी, पंकज केसरी, राज केसरी, चंचल देवी सभी करियातपुर निवासी हैं. निदेशक ने जानलेवा हमला करने, पत्नी सुजन्ति देवी की लज्जा भंग करने, पुत्री के साथ छेड़खानी करने, गले से सोने का चेन छीन लेने, काउंटर तोड़कर दो लाख रुपये लूट लेने व लैपटॉप लेकर भाग जाने का आरोप लगाया है. मारपीट में घायल सुरेश प्रसाद ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज़ के दौरान पुलिस को बयान दिया. बरही थाना प्रभारी अभाष कुमार ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि 29 अगस्त को सनराइज स्कूल करियातपुर के निदेशक सुरेश प्रसाद पर स्कूल के ही 10वीं की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास के आरोप में निदेशक के साथ मारपीट हुई थी. पीड़िता के पिता के आवेदन पर निदेशक पर मामला दर्ज किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है