19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबी दूरी की रेल सेवा जल्द हजारीबाग को मिलेगी : सांसद

हजारीबाग रेलवे स्टेशन में कोचिंग कांप्लेक्स का शिलान्यास रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग को दी बड़ी सौगात

रेलवे कोचिंग कांप्लेक्स का किया ऑनलाइन शिलान्यास

प्रतिनिधि, हजारीबाग

हजारीबाग रेलवे स्टेशन में कोचिंग कांप्लेक्स का शिलान्यास रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया. शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद मनीष जायसवाल, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, भुवनेश्वर प्रसाद मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे. सांसद ने कहा कि हजारीबाग में रेलवे लाने में सभी सांसदों का योगदान रहा है. कोचिंग कांप्लेक्स के शिलान्यास से लंबी दूरी के रेल ठहराव की संभावना बढ़ी है. जल्द हजारीबाग से कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली जैसे महानगरों का जुड़ाव रेलवे से हो जायेगा. रेलवे कोडरमा-बरकाकाना रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम कर रहा है. पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने कहा कि हजारीबाग और रामगढ़ को रेलवे लाइन से जोड़ने से विकास की संभावना बढ़ेंगे है. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नये अवसर खुलेंगे. इससे विकसित भारत, विकसित हजारीबाग का सपना पूरा होगा. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान 1991 से 1996 तक कोई भी ऐसा सत्र नहीं रहा होगा जिसमें हजारीबाग रेलवे की बात नहीं उठी होगी. शहर को रेलवे की कई सुविधाएं अभी तक नहीं मिल पायी है. उन्होंने मांग की कि जल्द हजारीबाग शहर को महानगरों तक जानेवाले रेलवे से जोड़ा जाय. मौके पर शेफाली गुप्ता, बटेश्वर मेहता, विवेकानंद सिंह, एडीआरएम विनीत कुमार, राजीव रंजन, मयंत अग्रवाल, राजेश मीणा, आरके सिंह, आरएल दास, स्टेशन मास्टर संजय कुमार, राहुल कुमार, एमके नीरज, चिरणजीवी प्रसाद, अजय कुमार सिंह, मो यश रिजवी, विजय कुमार, वीके रॉय, आनंद कुमाार, रंजस कुमार, सुनील कुमार, विवेकानंद बशु, उमेश, रौशन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

40 करोड़ 80 लाख से बनेगा कोचिंग कांप्लेक्स :

रेलवे स्टेशन कोचिंग कांप्लेक्स पर 40 करोड़ 80 लाख रुपये रेलवे खर्च करेगी. यह काम 18 माह में पूरा कर लिया जायेगा. कोचिंग कांप्लेक्स के बनने से हजारीबाग रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी के वाहन शुरू और लंबे समय तक ठहराव हो जायेगा. इससे हजारीबाग रेलवे स्टेशन को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे कई महानगरों के लिए रेल सेवा शुरू हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें