हजारीबाग.
कम्प्यूटर शिक्षकों की मांगों को लेकर अनुप्रिया फाउंडेशन के संस्थापक प्रिया ने शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम से मिली. मंत्री को कम्प्यूटर शिक्षकों की आठ सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा. झारखंड के सरकारी विद्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर शिक्षक 2017 से अल्प वेतन में काम कर रहे हैं. अनुप्रिया ने कहा कि धरना में बैठे शिक्षकों से बात करने पर जानकारी हुई झारखंड के विद्यालयों में चार हजार से अधिक आइसीटी अनुदेशक काम कर रहे हैं. उनकी नियुक्ति जेइपीसी द्वारा चयनित विभिन्न कंपनियों के अधीन की गयी है. कार्यरत कम्प्यूटर शिक्षकों को मात्र आठ हजार से नौ 100 रुपये मानदेय के रूप में दिया जा रहा है. सभी कार्यरत कम्प्यूटर शिक्षक एमसीए, बीटेक, बीसीए, बीएसी, आइटी, पीजीडीसीए हैं. शिक्षा मंत्री ने उन्हें भरोसा दिया कि जल्द ही इस दिशा में कार्य किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है