हजारीबाग. सनातन समाज धर्मावलंबियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हजारीबाग स्टेडियम से रैली निकाली. रैली अन्नदा चौक, नवाबगंज, पैगाेडा चौक, झंडा चौक, बंशीलाल चौक सहित शहर के कई प्रमुख सड़कों से होकर गुजरी. रैली में नवनिर्वाचित विधायक मनोज कुमार यादव, प्रदीप प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे. बरही विधायक मनोज यादव ने कहा कि सनातन धर्म दुनिया को शांति, करूणा और मानवता का संदेश दिया है. लेकिन बांग्लादेश में इनके अनुयायियों पर जिस तरह से बर्बतापूर्ण हमले हो रहे हैं, वह निंदनीय हैं. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि बांग्लादेश में सनातन धर्म के अनुयायियों और उनके मठ मंदिरों पर हो रहे हमले सिर्फ धार्मिक हिंसा नहीं, बल्कि यह मानवता और सभ्यता के खिलाफ अपराध है. आर्य समाज के आचार्य कौटिल्य ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ को हस्तक्षेप करना चाहिए. वहां पर शांति सेना भेज कर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की रक्षा करने के लिए कदम उठाना होगा. रैली में ताराचंद शुक्ला, प्रकाश गुप्ता, बासुदेव प्रसाद, डॉ चेतलाल प्रसाद, अजय श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार, आर्य समाज से आचार्य कौटिल्य, सिख समाज से सुजीत सिंह, जैन समाज से दीपक जैन, पवन जैन, वाल्मीकि समाज से हीरालाल राम, इस्कॉन से केशवनंद महाराज, सरना समाज से रामलखन मुंडा, महेंद्र बैक, खंडेलवाल समाज से नरेश खंडेलवाल, सुमेर सेठी, अमरदीप यादव, मनमीत अकेला, विनोद कुमार, महंत विजयानंद दास, आचार्य प्रवीण, जयनारायण मेहता सहित अर्ष कन्या समाज के छात्र-छात्राएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है